जयपुर. कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में लंबे समय बाद यह देखा गया है कि राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट कांग्रेस की किसी राज्य की स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं है. पिछले लंबे समय से जिस राज्य में चुनाव हुए हों, सचिन पायलट ही एकमात्र वह नेता रहे हैं जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल दिखाई देते थे.
ऐसे में एक ओर तो यह कहा जा रहा है कि सचिन पायलट पर अनुशासनहीनता को लेकर कार्रवाई पेंडिंग है, लेकिन दूसरी ओर सचिन पायलट का नाम कर्नाटक चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर है. इससे सियासी हलकों में यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या कांग्रेस पार्टी अभी सचिन पायलट को लेकर कोई निर्णय लेने जा रही है. आपको बता दें कि सचिन पायलट के पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों की जांच अपनी सरकार के 4 साल पूरे होने के बावजूद नहीं होने पर अनशन किया था.