राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ तेज बारिश में भी धरने पर बैठे रहे कांग्रेसी नेता - jaipur

प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में शानिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर के गांधी सर्कल पर धरने पर बैठे रहे. वहीं धरने के दौरान तेज  बारिश शुरू हो गई. उसके बाद भी सभी कार्यकर्ता धरने पर डटे रहे और कहा कि यह लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है.

तेज बारिश में भी धरने पर बैठे रहे कांग्रेसी नेता

By

Published : Jul 20, 2019, 2:14 PM IST

जयपुर.उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुई हिंसा और पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. वहीं प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में शानिवार को देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

तेज बारिश में भी धरने पर बैठे रहे कांग्रेसी नेता

इस ही कड़ी में जयपुर में भी आज प्रदेश कांग्रेस की ओर से जेएलएन मार्ग स्थित गांधी सर्कल पर सुबह 11 बजे धरना शुरू हुआ, जो 12 बजे तक चला धरने में मंत्री रघु शर्मा ,मंत्री प्रताप सिंह, मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री बीडी कल्ला, विधायक रफीक खान, विधायक गंगादेवी और विधायक रामनिवास गावड़िया शामिल हुए.

जैसे ही धरना शुरू हुआ उसके कुछ ही देर बाद में जबरदस्त बारिश शुरू हो गई.वहीं बारिश के बाद भी मंत्री रघु शर्मा और मंत्री प्रताप सिंह समेत कांग्रेस के नेता और विधायक धरना स्थल पर डटे रहे. इस दौरान रघु शर्मा ने कहा यह लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है और लोकतंत्र के बचाने के लिए हर काम करेंगे. सड़कों पर उतरना पड़ा तो उतरेंगे.

वहीं रघु शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेतावनी दी कि अगर भाजपा सरकार ने अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ी तो देश में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लाखों कार्यकर्ता प्रियंका गांधी के पीछे खड़ा है. वहीं मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि भले ही कांग्रेस चुनाव हार चुकी है, लेकिन गरीबों के लिए लड़ना नहीं छोड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details