जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को कांग्रेस विधायक शकुंतला रावत ने गाय को लेकर सदन में संकल्प प्रस्ताव रखा. लेकिन जब शकुंतला रावत बोल रही थीं तो भाजपा नेता मदन दिलावर ने उन्हें बीच में टोका तो शकुंतला रावत ने भी उन्हें कह दिया कि आप बार-बार क्यों बीच में फूदकते हो. क्या पिछले जन्म में चूहे थे. उन्होंने गाय की व्याख्या भी एक पूजनीय के तौर पर की. इस पर जब उप नेता प्रतिपक्ष बोलने लगे तो उन्होंने ये संकल्प रखने वाली शकुंतला रावत को साध्वी कह दिया.
इस पर सदन में कांग्रेस विधायकों ने विरोध किया. विरोध बढ़ता देख राजेन्द्र राठौड़ ने अपने साध्वी शब्द को वापस ले लिया. लेकिन उसके बाद इसी विषय पर बोलने उठी भाजपा विधायक किरण महेश्वरी ने साध्वी शब्द महिलाओं के लिए सम्मान का परिचायक बताया. माहेश्वरी ने कहा कि साध्वी शब्द तो महिलाओं के लिए सम्मान की बात है, अगर कोई महिला को गलत शब्द बोलता तो सबसे पहले हम ही विरोध करते.
यह भी पढ़ें : गोशाला जमीन आवंटन पर चर्चा नहीं कराने पर विपक्ष का सदन से वॉकआउट, कांग्रेस विधायक ने ही रखा था संकल्प