जयपुर.कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली अपूर्वी चंदेला को बुधवार को जगद्गुरु रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से विद्यावारिधि की मानद उपाधि दी गई. प्रदेश के प्रथम नागरिक राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपूर्वी को ये मानद उपाधि दी. असल में 10 अप्रैल को हुए संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में अपूर्वी चंदेला उपस्थित नहीं हो पाई थी. ऐसे में बुधवार को राजभवन के दरबार हॉल में अपूर्वी चंदेला को विद्यावारिधि की मानद उपाधि प्रदान की.
चंदेला को शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल व स्मृति चिह्न भेंटकर राज्यपाल ने अभिनंदन किया. इस दौरान राज्यपाल ने अपूर्वी की जमकर सराहना करते हुए कहा कि निशानेबाजी में उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है. उन्होंने खेल जगत में भारत को और उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए अपूर्वी को शुभकामनाएं दी. वहीं, कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे ने यहां संस्कृत विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी.