जयपुर. आचार संहिता के तहत कैंपस के आसपास प्रचार सामग्री का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. लेकिन फिर भी छात्रों ने कैंपस के बाहर जमकर पंपलेट उड़ाए. जो कि हवा के साथ कैंपस के अंदर तक फैल गए. वही चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी कैंपस के आसपास छात्रों से अपने समर्थन में वोट डालने की अपील करते हुए भी नजर आए. हालांकि पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा होने से कैंपस के अंदर माहौल शांत नजर आया. मामले को लेकर कॉमर्स कॉलेज के प्रिंसिपल जेपी यादव ने कहा कि आचार संहिता का पालन करवाने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही थी.
छात्र संघ चुनाव 2019ः RU में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां, कैंपस में नजर आई प्रचार सामग्री
राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के दौरान आचार संहिता की धज्जियां उड़ती हुई नजर आईं. राजस्थान विश्वविद्यालय के संगठक कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज के कैंपस में अंदर और बाहर दोनों तरफ प्रत्याशियों के पंफलेट नजर आए.
RU Code of conduct, राजस्थान यूनिवर्सिटी न्यूज
यह भी पढ़ें- जयपुर के चाकसू में सड़क हादसा, दो चालक गंभीर
छात्रों को कॉलेज कैंपस के आसपास प्रचार करने पर पाबंदी लगाई गई. लेकिन छात्र राह चलते पंप्लेंट उड़ान रहे थें. जोकि उड़कर कॉलेज कैंपस के आसपास आ गए. जिनको तुरंत हटाया जा रहा था। वहीं पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हुए थे. कैंपस के आसपास किसी प्रकार के हुड़दंग नहीं होने दिया गया. पुलिस के जवान चारों तरफ निगरानी रखे हुए थे.