जालोर.जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन के एक क्वार्टर में देर रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिससे एक सीआई की दम घुटने से मौत हो गई.
जालोर में एक क्वाटर में लगी आग कोतवाली थाना प्रभारी बाघ सिंह ने बताया, कि रात को क्वार्टर में आग लगने पुलिस लाइन में कार्यरत सीआई रामस्वरूप की मौत हो गई. मामले की जानकारी के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का खुलासा तो नहीं हो पाया है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है.
दम घुटने से हुई मौत
पुलिस के अनुसार जालोर पुलिस लाइन में तैनात सीआई रामस्वरूप (47) अपने सरकारी आवास में सो रहे थे. मकान में देर रात किसी कारण से वहां रखे कपड़ों में आग लग गई. आग बहुत धीमी गति के साथ फैली. कपड़ों में लगी आग वहां रखे सोफे तक फैल गई. इस कारण कमरा पूरी तरह धुएं से भर गया. कमरे में सो रहे रामस्वरूप को इसका आभास नहीं हो पाया और दम घुटने से उनकी मौत हो गई. बाद में आग फैलते हुए उनके शरीर तक पहुंच गई. उनके शरीर का कुछ हिस्सा आग की चपेट में आ गया.
यह भी पढे़ं-बाड़मेर में अल्पसंख्यक युवक से बर्बरता मामले में पकड़ा दूसरा आरोपी, पुलिस ने नकारी ये बात
बीड़ी से आग लगने की आशंका
जानकारी के अनुसार सीआई रामस्वरूप पावड बीड़ी पीने के आदी थे. ऐसे में आशंका जताई जा रही है, कि रात में बीड़ी पीने के दौरान कोई चिंगारी बिस्तरों पर गिर गई. जिससे क्वार्टर में आग लग गई हो. हालांकि इस मामले में अबतक पुलिस के आलाधिकारी जांच कर रहे हैं.