जयपुर.मेयर विष्णु लाटा के बयान से ये साफ था कि आचार संहिता हटते ही निगम में फेरबदल होंगे. मेयर ने इसे एक सतत प्रक्रिया बताई. आचार संहिता हटने के साथ ही जयपुर नगर निगम में एक ही दिन में चार बड़े फेरबदल किए गए.
आयुक्त ने एक आदेश निकाल कर राजस्व कर निर्धारक मोनिका सोनी से उपायुक्त स्टोर का कार्यभार वापस लेकर स्वास्थ्य उपायुक्त कविता चौधरी को सौंपा है.हालांकि कर निर्धारक मोनिका सोनी के पास मुख्यालय और आयोजना शाखा प्रथम और द्वितीय के राजस्व अधिकारी का कार्यभार अभी भी यथावत है.