जयपुर.प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार लगातार पुलिस महकमे को मजबूत करने में जुटी हुई है. यही वजह है कि लगातार पुलिस अधिकारियों की फील्ड में तैनाती की जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद गृह विभाग ने गुरुवार देर शाम को एक बार फिर 16 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले किए हैं. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपनी नई जगह पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.
इनका हुआ तबादला : गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार मिलन कुमार लोहिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोग जोधपुर, भगवत सिंह हिंगड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान इकाई बूंदी, प्रवीण कुमार जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान निकाय बारां, पवन कुमार जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरपीए जयपुर, सौरभ कोठारी को डिप्टी कमांडेंट द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा, सुभाष चंद्र शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नोहर जिला हनुमानगढ़ और रेवन्त दान को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर लगाया गया है.