राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैबिनेट और विधायक दल की बैठक कल, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बोले- सदन के मुद्दों पर होगी चर्चा - भजनलाल सरकार

Minister Kirodi Lal Meena statement on Cabinet meeting, भजनलाल सरकार की पहली कैबिनेट और सत्ता पक्ष के विधायक दल की बैठक गुरुवार को होनी है. बैठक को लेकर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि 19 जनवरी से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. ऐसे में सदन में आम जनता के मुद्दों को मजबूती से रखने को लेकर चर्चा होगी.

Kirodi Lal Meena statement on Cabinet meeting
Kirodi Lal Meena statement on Cabinet meeting

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 17, 2024, 3:59 PM IST

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा

जयपुर.19 जनवरी से विधानसभा सत्र का आगाज होने जा रहा है. सदन में सत्ता पक्ष मजबूती से आम जनता के मुद्दों को उठाए इसको लेकर विधायक दल और कैबिनेट की बैठक गुरुवार को प्रस्तावित है. इन दोनों बैठकों में सरकार के अब तक के एक माह के कामकाज को लेकर रणनीति बनेगी. सदन में सरकार की ओर से जनहित में लिए गए फैसलों को पेश किया जाएगा.

सदन की रणनीति पर होगा मंथन :कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि 19 जनवरी से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. विपक्ष जो सवाल करेगा उसका मजबूती से हम जवाब देंगे. हम विपक्ष से भी आशा करते हैं कि सदन में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो. पक्ष और प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी है कि मिलजुलकर जनता के मुद्दों का समाधान करें. 18 तारीख को कैबिनेट और विधायक दल की बैठक रखी गई है. दोनों बैठक में सदन की कार्यवाही को लेकर रणनीति तय होगी.

इसे भी पढ़ें -किरोड़ी लाल मीणा, गोदारा और पटेल ने संभाला अपना मंत्रालय, कहा-जनता की सेवा निष्ठा के साथ करेंगे

विधानसभा सत्र कितने दिन चलेगा, किन मुद्दों पर कौन बोलेगा इस पर रणनीति बनेगी. मीणा ने कहा कि जिस जिम्मेदारी के साथ जनता ने हमें सत्ता में भेजा है, हमारी जिम्मेदारी बन जाती है कि उस जनता से जुड़े जनहित के मुद्दों पर हम काम करें. हम पूरी तैयारी के साथ विधानसभा में जनता के मुद्दों का समाधान करेंगे. मीणा ने विपक्ष से भी आग्रह किया कि जनता के मुद्दों पर प्रतिपक्ष भी सरकार की मदद करे. कैबिनेट बैठक को लेकर मीणा ने कहा कि बैठक की अपनी गोपनीयता होती है, उसे बनाए रखना सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है. फिर भी बैठक में हर वो निर्णय होंगे, जो जनता के हित में हैं.

इसे भी पढ़ें -REET paper leak case 2021 : किरोड़ी लाल मीणा ने राजीव गांधी स्टडी सर्किल और मंत्री सुभाष गर्ग पर उठाए सवाल, 10-10 लाख में प्रश्न बेचने का आरोप

ED कर रही अपना काम :जल जीवन मिशन में हुए भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रही ED की कार्रवाई के सवाल पर मंत्री मीणा ने कहा कि पिछले 5 सालों में जितना भ्रष्टाचार हुआ है. हमने हर उसे मुद्दे को ED, एसीबी और एसओजी को दिया है. ईडी को अधिकार है कि वो अपना काम करे. वहीं, ईडी की कार्रवाई में कोई सियासी द्वेष नहीं है, जो भ्रष्टाचार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए हैं, उसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details