राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेट्रोलियम पदार्थ पर वैट बढ़ाने का विरोध, सांसद बोहरा ने कहा- गहलोत सरकार का वित्तीय मैनेजमेंट फेल

प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा केंद्रीय बजट के तुरंत बाद प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर 4 प्रतिशत वैट की बढ़ोतरी करने का विरोध शुरू हो चुका है. जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा और भाजपा ने गहलोत सरकार के इस कदम को गरीबों पर अत्याचार करार दिया है और साथ ही वैट की बढ़ी हुई दरें वापस लेने की मांग की है.

राजस्थान में वैट पर 'बवाल'

By

Published : Jul 7, 2019, 6:27 PM IST

जयपुर.प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर गहलोत सरकार द्वारा 4 प्रतिशत वैट बढ़ाए जाने को अब भाजपा ने सियासी मुद्दा बना लिया है. हालांकि, हाल ही में आए केंद्रीय बजट में पेट्रोल-डीजल पर शेष बढ़ाया गया है तब तक कांग्रेस के नेता इसका विरोध कर रहे थे. लेकिन कुछ ही घंटे बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने ही राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें बढ़ा दी तो अब इसे भाजपा मुद्दा बना रही है.

राजस्थान में वैट पर 'बवाल'

जयपुर शहर से भाजपा सांसद रामचरण बोहरा के अनुसार जब प्रदेश में गहलोत सरकार आती है तब-तब प्रदेश सरकार की जेब फटी नजर आती है. उनके अनुसार गहलोत सरकार का वित्तीय मैनेजमेंट फेल हो चुका है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल पर 4 प्रतिशत वैट बढ़ाकर गरीबों के साथ अन्याय किया गया. बोहरा ने कहा कि पिछली वसुंधरा राजे सरकार ने गरीबों को राहत देने के लिए वैट की दरों में कमी की थी.

लेकिन अब मौजूदा गहलोत सरकार वैट की दर बढ़ाकर महंगाई को और विकराल रूप दे रही है. वहीं, वरिष्ठ भाजपा नेता राघव शर्मा ने भी गहलोत सरकार के इस कदम की निंदा की है और कहा है कि वैट की दर बढ़ाने की गलती सुधारने का काम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी 10 जुलाई को विधानसभा में पेश होने वाले राजस्थान के बजट में कर सकते हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में पेट्रोल डीजल पर वेट की दर में 4% का इजाफा किया है और उससे ठीक पहले केंद्र की मोदी सरकार ने अपने बजट में पेट्रोल डीजल पर सेस बढ़ाया था. मतलब इस बार प्रदेश की जनता पर दोहरी मार पड़ी है केंद्र से भी राहत नहीं मिल पाई और उसके तुरंत बाद बढ़ी हुई महंगाई को और बढ़ाने का काम प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने भी कर डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details