जयपुर.प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर गहलोत सरकार द्वारा 4 प्रतिशत वैट बढ़ाए जाने को अब भाजपा ने सियासी मुद्दा बना लिया है. हालांकि, हाल ही में आए केंद्रीय बजट में पेट्रोल-डीजल पर शेष बढ़ाया गया है तब तक कांग्रेस के नेता इसका विरोध कर रहे थे. लेकिन कुछ ही घंटे बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने ही राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें बढ़ा दी तो अब इसे भाजपा मुद्दा बना रही है.
जयपुर शहर से भाजपा सांसद रामचरण बोहरा के अनुसार जब प्रदेश में गहलोत सरकार आती है तब-तब प्रदेश सरकार की जेब फटी नजर आती है. उनके अनुसार गहलोत सरकार का वित्तीय मैनेजमेंट फेल हो चुका है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल पर 4 प्रतिशत वैट बढ़ाकर गरीबों के साथ अन्याय किया गया. बोहरा ने कहा कि पिछली वसुंधरा राजे सरकार ने गरीबों को राहत देने के लिए वैट की दरों में कमी की थी.