जयपुर. शाहपुरा पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नामी कंपनी का नकली जेन्यूइन डीजल एग्जॉस्ट फ्लुएड बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर 1140 लीटर नकली जेन्यूइन डीजल एग्जॉस्ट फ्लुएड जब्त किया है.
शाहपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1140 लीटर नकली ऑयल के साथ 4 गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शाहपुरा कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दुकानों पर टाटा मोटर्स का नकली ऑयल बेचने की सूचना मिली थी. जिस पर जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली भरत लाल मीणा के निर्देशन में वृताधिकारी शाहपुरा राजेश मलिक और थानाधिकारी शाहपुरा महेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई.
पढ़ें- जयपुर में ऐसा मेला, जिसका उद्धाटन करने से बचता है हर नेता, क्योंकि जिसने भी काटा यहां फीता, छीन गई उसकी सत्ता
वहीं, गठित टीम ने मंगलवार को कंपनी प्रतिनिधि अवतार सिंह के सहयोग से शाहपुरा कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चार दुकानों पर छापा मारकर टाटा मोटर्स कंपनी का ट्रेडमार्क लगा कुल 1140 लीटर नकली ऑयल बरामद कर मालाखेड़ा अलवर निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र कैलाश चंद प्रजापत, आमीन पुत्र जोरू खां, थानागाजी अलवर निवासी रोहिताश और शाहपुरा निवासी पवन कुमार पुत्र मोहनलाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने कॉपीराइट और ट्रेडमार्क अधिनियम के साथ ही भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि 4 माह से नकली फ्लुएड का कारोबार चल रहा है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि पिछले कुछ समय से राजेश और अमित नाम के व्यक्ति अपनी गाड़ी से नकली फ्लुएड की सप्लाई का काम कर रहे थे.