राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला मंडल की नई पहल...'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' रैली निकालकर ऐसे बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल ने एक नई पहल के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर एक विशाल रैली आयोजित की जाएगी.

By

Published : Mar 29, 2019, 12:24 PM IST

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली निकालकर बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

जयपुर.जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल ने एक नई पहल के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर एक विशाल रैली आयोजित की जाएगी.जो 5 अप्रैल को होगी.इस रैली में ढाई हजार महिला पुरुष भाग लेंगे. वहीं इस रैली को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के भी प्रयास किये जायेंगे.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली निकालकर बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

जैन मुनि उदय कुमार ने बताया कि एक जमाना था जब लड़कियों को आगे बढ़ने का भी मौका नहीं मिलता था, लेकिन आज समाज ने अपने आप को बदला है. महिला हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है साथ ही उन्होंने कहा कि तेरापंथ महिला मंडल आधी आबादी को बचाने का काम कर रही है.

तेरापंथ महिला अध्यक्ष मधु श्याम सुखा ने बताया कि रैली सीतापुरा में अमन सर्किल से शुरू होगी और जेइसीसी तक जाएगी.उन्होंने बताया कि रैली में समाज के अन्य लोग भी भाग लेंगे और इससे बेटियों को पढ़ाने के लिए जागृति फैलाई जाएगी. गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस रैली को शामिल किए जाने के भी प्रयास किए जाएंगे. ताकि दुनिया तक बेटियों को बचाने उन को पढ़ाने का मैसेज जाए.

महिला मंडल की उपाध्यक्ष पुष्पा वैद ने बताया कि एक बेटी बचाने का मतलब होता है आधी दुनिया बचाना एक बेटी को पढ़ाया जाता है तो वह पूरे समाज और परिवार को पढ़ाती है. उन्होंने कहा कि तेरापंथ महिला मंडल 20 साल से बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने का काम कर रही है और आगे भी यह काम जारी रहेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details