राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक बेनीवाल ने भाजपा सांसद रामचरण पर लगाया गंभीर आरोप

राजस्थान विधानसभा कार्यवाही के दौरान विधायक बेनीवाल ने जेडीए पर बैक डेट में पट्टा करने का आरोप लगाया. मामले में उन्होंने जांच की मांग की.

By

Published : Feb 12, 2019, 12:05 PM IST


जयपुर. राजस्थान विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा हुई. जिसमें विधायक हनुमान बेनीवाल ने जयपुर के पृथ्वीराज नगर में जेडीए में बैक डेट में पट्टे जारी करने के आरोप लगाए. बेनीवाल ने कहा कि सोसायटी ने साल 1999 में यह जमीन कास्ट वालों से खरीदी और साल 2014 तक इसके कोई रिकॉर्ड पेश नहीं किए.

डिजाइन फोटो.


विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जयपुर के इंदिरा विकास सोसायटी में जेडीए के पट्टे को लेकर सवाल किया. उन्होंने कहा कि 3 महीने में सोसाइटी ने सारे पट्टे जार दिए थे. वहीं सोसाइटी में एक पदाधिकारी जयपुर सांसद के बेटे राहुल वोहरा हैं. सोसायटी की 11 सदस्य समिति में राहुल बौहरा का नाम और सांसद राम चरण वोहरा के घर का पता लिखा हुआ है. हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में सरकार से जांच कराने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि बैक डेट में पट्टे जारी करके राज्य सरकार को राजस्व का 100 करोड़ का नुकसान पहुंचाया गया है.


वहीं इसके जवाब में मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि इस सोसाइटी में जारी पट्टे रिकॉर्ड के अनुसार सही हैं. अगर विधायक को कोई शंका है तो वह इसके संबंध में साक्ष्य दे सकते हैं. जिस पर विचार किया जाएगा. अगर जरूरी हुआ तो जांच करवाई जाएगी. फिलहाल मामले में शांति धारीवाल ने सदन से हनुमान बेनीवाल को किसी तरीके की जांच का आश्वासन नहीं दिया. इसके बावजूद बेनीवाल बार-बार मंत्री धारीवाल से इस मामले की जांच करवाने की मांग करते रहे. उन्होंने यहां तक कह दिया की पूर्ववर्ती सरकार ने आप पर भी एकल पट्टे में गलत जांच करवाई थी तो आप को इन पर जांच करवानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details