राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बैंक, दुकानदार,आम व्यक्ति सिक्के लेने से मना करे तो होगी कानूनी कार्रवाई

जयपुर कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने एक एडवाइजरी जारी की है. जिसके के तहत कोई भी बैंक, दुकानदार या आम व्यक्ति सिक्के लेने से मना करता है. तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

By

Published : Jun 11, 2019, 12:52 PM IST

मना करने पर होगी कानूनी कार्रवाई

जयपुर.शहर के अधिकतर इलाके ऐसे हैं जहां दुकानदार सिक्के लेने से मना करते थे.इन्हीं को देखते हुए जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी के तहत कोई भी बैंक, दुकानदार या आम व्यक्ति सिक्के लेने से मना करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मना करने पर होगी कानूनी कार्रवाई

जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि भारतीय मुद्रा के सिक्कों के नहीं लेने की काफी दिनों से शिकायतें मिल रही है. बैंक दुकानदार और आम व्यक्ति लेनदेन से इनकार करते हैं.उनके खिलाफ भारतीय मुद्रा अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

उन्होंने कहा यदि कंट्रोल रूम में इस तरह की शिकायत प्राप्त होती है तो दुकानदार, व्यापारी और बैंक के खिलाफ आरोप सिद्ध होता है तो कानूनी कार्रवाई जरूर की जाएगी.जगरूप ने बताया की बैंक आम व्यक्ति और दुकानदारों ने सिक्के नहीं लेने के कारण आम व्यक्ति को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,जो कि उचित नहीं है.

यह भारतीय मुद्रा का बहिष्कार और अपमान की श्रेणी में आता है. इस संबंध में अपने अधीनस्थ समस्त राष्ट्रीय कृत निजी बैंकों को अपने स्तर पर निर्देश जारी करें कि भारतीय मुद्रा सिक्कों को नियमानुसार स्वीकार किया जाए.यदि कोई बैंक व्यापारी या व्यक्ति भारतीय मुद्रा सिक्का को लेने से मना करता है तो उसके खिलाफ भारतीय मुद्रा के बहिष्कार के लिए कानूनी कार्रवाई जरूर की जाएगी.आपको बता दें कि जयपुर शहर में कई इलाकों में सिक्कों के लेन-देन पर सोते ही रोक लग गई है.दुकानदार आम व्यक्ति और बैंक इसे लेने से इनकार करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details