जयपुर. फुलेरा कस्बे में स्थित पीपली का बास पुलिया के पास सड़क मार्ग पर रविवार को एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें कार सवार एसबीआई बैंक मैनेजर की मौत हो गई. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया, कि सूचना मिली थी, कि फुलेरा-जोबनेर मार्ग की पुलिया के पास एक शिफ्ट डिजायर दुर्घटनाग्रस्त हुई है.
सड़क हादसे में बैंक मैनेजर की मौत, सड़क से 50 मीटर दूर जा गिरी कार - Phulera news
जयपुर में रविवार को एक सड़क हादसा हुआ.जिसमें कार सवार युवक की मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.
सड़क हादसे में युवक की मौत
पढे़ंः अंगदान को लेकर अब भी जागरूकता की कमी, अंगदान से बचाई जा सकती है लोगों की जिंदगी
जिसके बाद मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. वहीं पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. बता दें, कि मृतक अपने परिवार सहित फुलेरा में रहता था, लेकिन शनिवार रात बैंक में कोई जरूरी काम होने की वजह से जयपुर आ रहा था, जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई.