जयपुर. सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक अधिकारी कोटे से दो न्यायाधीशों को हाईकोर्ट न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है. मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाले कॉलेजों ने अभय चतुर्वेदी और नरेंद्र सिंह के लिए यह सिफारिश की है.
हाईकोर्ट में दो नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश - jaipur
सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक अधिकारी कोटे से दो न्यायाधीशों को हाईकोर्ट न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है
इनमें से न्यायिक अधिकारी अभय चतुर्वेदी सितंबर 2018 में रिटायर्ड हो चुके हैं. जबकि नरेंद्र सिंह श्रीगंगानगर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश के तौर पर कार्यरत है.न्यायिक अधिकारी कोटे से भेजे गए नौ जजों के नामों पर सुप्रीम कोर्ट बाद में निर्णय करेगा. वहीं इन न्यायिक अधिकारियों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने विधि विभाग से अन्य विस्तृत जानकारियां भी मांगी है.
राजस्थान हाईकोर्ट की कॉलेजियम ने 28 मई 2018 की मिनट्स के आधार पर सुप्रीम कोर्ट में 11 जजों के नाम राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति के लिए भेजे थे. इन नामों में अभय चतुर्वेदी और नरेंद्र सिंह के अलावा देवेंद्र कच्छावा, सतीश कुमार शर्मा, प्रभा शर्मा, मनोज कुमार व्यास, रामेश्वर व्यास, देवेंद्र जोशी, चंद्र कुमार सोनगरा, अनूप कुमार सक्सेना व हेमंत कुमार जैन के नाम शामिल हैं.