राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC द्वितीय श्रेणी भर्ती परीक्षा-2019 की आंसर Key जारी...ऐसे करें चेक

राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी ने स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्थान में वरिष्ठ शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित की गई आरपीएससी द्वितीय श्रेणी की भर्ती परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी हैं. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर RPSC द्वितीय ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी देख सकते हैं.

RPSC द्वितीय श्रेणी भर्ती परीक्षा-2019 की आंसर Key जारी

By

Published : Feb 17, 2019, 7:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी ने स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्थान में वरिष्ठ शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित की गई आरपीएससी द्वितीय श्रेणी की भर्ती परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी हैं. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर RPSC द्वितीय ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी देख सकते हैं.

बता दें, आरपीएससी उत्तर कुंजी सिंधी, पंजाबी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान और सामान्य ज्ञान के पेपर के लिए जारी की गई हैं. ये भर्ती परीक्षा पिछले साल अक्टूबर और नवंबर के महीने में आयोजित की गई थी.

कैसे चेक करें आंसर Key

  • आरपीएससी की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं और लॉग ऑन करें
  • समाचार और ईवेंट अनुभाग में ‘व्यू ऑल ऑप्शन’ पर क्लिक करें.
  • सभी विषयों की उत्तर कुंजियाँ दिखाई देंगी.
  • उम्मीदवार अपने विषय की उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं.


अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि यदि वह उत्तर कुंजी में कोई विसंगति पाते हैं तो आपत्ति उठा सकते हैं. वे 19 फरवरी से 21 फरवरी तक तीन दिनों के भीतर आधिकारिक वेबसाइट पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details