अमरावती: आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी में एक नौका के पलट जाने से करीब 12 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 39 लोग अभी भी लापता हैं. नाव में कुल 73 लोग सवार थे. 30 सदस्यीय एनडीआरएफ की दो टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. अभी 26 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है-
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम जगन रेड्डी ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौतम सवांग और मुख्य सचिव एल.वी. सुब्रमण्यम को बचाव कार्यों की बारीकी से निगरानी करने और समय-समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. अधिकारियों को पर्यटकों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ से अतिरिक्त बल तैनात करने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये की राहत राशि की घोषणा की है. रेड्डी ने अधिकारियों से नौकाओं के लाइसेंस की जांच करने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने इस घटना पर पूरी रिपोर्ट मांगी है. वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया.