जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 10 फरवरी को राजस्थान की राजधानी जयपुर के दौरे पर आने वाले थे. रामलीला मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था. लेकिन अब अमित शाह का दौरा रद्द हो चुका है. अब शाह 10 की जगह 18 फरवरी को जयपुर दौरे पर आएंगे.
अमित शाह के जयपुर दौरे में बदलाव...अब इस तारीख को आएंगे... - rajasthan
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 10 फरवरी को राजस्थान की राजधानी जयपुर के दौरे पर आने वाले थे. रामलीला मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था. लेकिन अब अमित शाह का दौरा रद्द हो चुका है. अब शाह 10 की जगह 18 फरवरी को जयपुर दौरे पर आएंगे.
लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी के लिए महत्वपूर्ण शक्ति केंद्र को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 10 फरवरी को अमित शाह का कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें शाह शक्ति केंद्र प्रमुखों से मंत्रणा करने वाले थे. लेकिन बसंत पंचमी के चलते दौरा स्थगित कर दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी संगठन और कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाने के लिए अमित शाह अब 18 फरवरी को जयपुर आ सकते है.
दरअसल 10 फरवरी को जयपुर में होने वाले दौरे में अमित शाह जयपुर जिले के 2000 बूथ केंद्रों के पदाधिकारी और जयपुर संभाग के शक्ति केंद्र प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करने आ रहे थे. लेकिन अब कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है.