जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल जयपुर के राजकीय सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में सोमवार सुबह आग लगने से करोड़ों रुपए के उपकरण जलकर राख हो गए. इस घटना के बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी सामने आई है. हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही साफ तौर पर स्थिति स्पष्ट होगी. उन्होंने यह भी कहा कि उपकरणों को हुए नुकसान की वजह से ऑपरेशन में विलंब नहीं होगा. खराब हुए उपकरण जल्द रिप्लेस कर दिए जाएंगे.
मीडिया से बातचीत में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर बोले, जो लॉजिकली हमें दिख रहा है, उससे साफ है कि शार्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ है. हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे यह पता करने में कि इसमें कोई और वजह है. हम पूरी जांच-पड़ताल करेंगे. भगवान की कृपा है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. इस घटना के कारण ऑपरेशन बाधित नहीं होंगे और स्टॉक 15 दिन में रिप्लेस करवा लिया जाएगा.