राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: महिला का दाह संस्कार होने के बाद पीहर पक्ष ने दर्ज करवाया हत्या का मामला

राजधानी के सांगानेर इलाके में एक महिला का दाह संस्कार होने के बाद पीहर पक्ष की ओर से हत्या का मामला दर्ज करवाने का मामला सामने आया है. बता दें कि पहले ससुराल और पीहर पक्ष के लोगों ने मिलकर महिला का दाह संस्कार करवा दिया. वहीं, दाह संस्कार के दूसरे दिन पीहर पक्ष के लोगों ने थाने में ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

जयपुर हत्या न्यूज, Jaipur Murder News

By

Published : Oct 1, 2019, 11:42 PM IST

जयपुर. राजधानी के सांगानेर इलाके में एक महिला का दाह संस्कार होने के बाद पीहर पक्ष की ओर से हत्या का मामला दर्ज करवाने का मामला सामने आया है. बता दें कि पहले तो ससुराल पक्ष और पीहर पक्ष ने मिलकर महिला का दाह संस्कार कर दिया और उसके बाद दूसरे दिन पीहर पक्ष वालों ने सांगानेर सदर थाने में महिला के पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

दाह संस्कार होने के बाद पीहर पक्ष ने दर्ज करवाया हत्या का मामला

जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक महिला के भाई ने थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसके मुताबिक वर्ष 2011 में अंजू यादव नाम की महिला की शादी बबलू से हुई थी. उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले अंजू की मौत हो गई, जिसके बाद पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष की उपस्थिति में दाह संस्कार कर दिया गया. लेकिन, पुलिस को उस वक्त मामले की जानकारी मिली जब दूसरे दिन मृतका के भाई ने हत्या का मामला दर्ज करवाया.

पढ़ें- गांधी @150 : ईटीवी भारत की पहल को मिल रही सराहना

ओमप्रकाश ने बताया कि दोनों पक्षों ने ही पुलिस को बिना सूचना दिए ही महिला का दाह संस्कार कर दिया. उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य भी जुटाए गए हैं. जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मृतक महिला के भाई नाथूराम यादव ने सांगानेर सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसके मुताबिक महिला का विवाह 2011 में जयपुर के खेड़ी गोकुलपुरा, तहसील सांगानेर निवासी बबलू यादव के साथ हुआ था.

परिवादी के अनुसार शादी के समय लड़की की उम्र कम होने की वजह से ससुराल नहीं भेजा गया था. उसके बाद वर्ष 2017 में बालिग होने पर ससुराल भेजा गया. वहीं, मृतक महिला के भाई ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. बता दें कि 29 सितंबर 2019 को परिवादी को सूचना मिली कि उनकी बहन अंजू की तबीयत खराब है और जब पीहर पक्ष के लोग महिला के ससुराल पहुंचे तो महिला की मौत की खबर मिली. वहीं, उसके बाद समाज के लोगों ने महिला का बिना पोस्टमार्टम करवाए अंतिम संस्कार करवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details