राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Politics: सुखजिंदर सिंह रंधावा बोले, सचिन पायलट की यात्रा व्यक्तिगत, मल्लिकार्जुन खड़गे देंगे जानकारी - राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा

राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके सचिन पायलट जन संघर्ष पद यात्रा निकाल रहे हैं. उनकी यात्रा का शुक्रवार को दूसरा दिन था. इस बीच दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि ये सचिन पायलट की (Randhawa on Sachin Pilot yatra) व्यक्तिगत यात्रा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 12, 2023, 4:21 PM IST

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा

जयपुर.राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट की पद यात्रा का आज दूसरा दिन है. वहीं, सचिन पायलट की यात्रा को लेकर दिल्ली में राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने तीनों से सह प्रभारियों व पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से जानकारी ली. दिल्ली में 15 जीआरजी में सुखजिंदर सिंह रंधावा, सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ,अमृता धवन, काजी निजामुद्दीन के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच लंबी बैठक हुई.

इस बैठक में 1 महीने में सचिन पायलट के दूसरी बार विरोध प्रदर्शन किए जाने पर चर्चा हुई. चर्चा के बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान को ही आगे बढ़ाते हुए कहा कि सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा पूरी तरीके से निजी और व्यक्तिगत यात्रा है. राजस्थान कांग्रेस के नेता और हम इस यात्रा पर पूरी नजर बनाए हुए हैं.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस में सचिन पायलट का क्या होगा भविष्य ! आज दिल्ली में प्रभारी रंधावा की बैठक

हालांकि, रंधावा ने अभी सचिन पायलट पर किसी भी तरीके की कार्रवाई की जगह साफ कर दिया कि जब मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक चुनाव से लौटेंगे, उसके बाद इस यात्रा के बारे में ब्रिफ किया जाएगा. रंधावा ने साफ कहा कि उन्हें जो भी रिपोर्ट देनी है वह कांग्रेस आलाकमान को देंगे ,इस बारे में वह मीडिया कोई बात नहीं कहना चाहते. मतलब साफ है कि सचिन पायलट की यात्रा को लेकर कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान कांग्रेस से रिपोर्ट मांगी है, जिस पर प्रभारी रंधावा और तीनों सह प्रभारियों ने चर्चा की है. इस रिपोर्ट को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दिल्ली लौटने के बाद सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details