जयपुर.जयपुर में राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरुआत की गई है. पर्यटक हेलीकॉप्टर राइडिंग का लुत्फ उठा रहे हैं. हेलीकॉप्टर से आमेर की खूबसूरत वादियों का दृश्य काफी अद्भुत लगता है. आमेर के कूकस स्थित शिव विलास होटल से हेलीकॉप्टर जॉयराइड करवाई जा रही है. हेलीकॉप्टर में बैठकर आमेर की वादियों के साथ ही आमेर महल, नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, जल महल समेत कई खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं.
पर्यटक हेलीकॉप्टर में बैठने के बाद आमेर की वादियों का खूबसूरत नजारा अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते नजर आए. हेलीकॉप्टर कूकस से उड़कर दिल्ली रोड होते हुए आमेर महल, जयगढ़ किला, नाहरगढ़ किला, जल महल, रामगढ़ मोड़ होते हुए बंध की घाटी जल महल के पीछे की साइड से वापस दिल्ली रोड होते हुए कूकस पहुंचता है. हेलीकॉप्टर जॉइराइड के लिए 2 प्लान बनाए गए हैं. 5 मिनट के लिए प्रति सदस्य 5000 रुपए और 15 मिनट के लिए प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपए चार्ज रखा गया है. हेलिकॉप्टर जॉय राइड दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक करवाई जा रही है.
पढ़ें:Jaipur Tourism: अब पर्यटक आसमान से निहार सकेंगे पिंक सिटी का वैभव, हेलीकॉप्टर जॉयराइड की हुई शुरुआत
आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ के मुताबिक राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से पर्यटकों को विभिन्न पर्यटन स्थलों पर हवाई मार्ग से पर्यटन सुविधा उपलब्ध करवाने के क्रम में जयपुर में हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरुआत की गई है. हेलीकॉप्टर जॉयराइड के प्रति पर्यटकों में उत्साह देखने को मिल रहा है. अब जयपुर आने वाले पर्यटकों को भी यूनेस्को वर्ल्ड साइट में नामित इस शहर को आसमान से निहारने का मौका मिलेगा.