जयपुर. राजधानी जयपुर में पुलिस ने स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 11.80 लाख रुपये नकद भी पुलिस ने बरामद किया है. रविवार को जिला स्पेशल टीम और चंदवाजी थाना पुलिस ने आरोपी गेंदीलाल को गिरफ्तार किया है. जयपुर ग्रामीण एसपी राजीव पचार के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
जयपुर ग्रामीण एसपी राजीव पचार के मुताबिक सूचना मिली थी कि जुगलपुरा में गेंदीलाल नायक नाम का युवक अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेच रहा है. सूचना मिलते ही चंदवाजी थाना अधिकारी उदय सिंह के साथ जयपुर ग्रामीण जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गांव जुगलपुरा में गेंदीलाल मकान के बाहर चौक में बैग लेकर बैठा हुआ था.
पढ़ें :43 लाख की साइबर ठगी के आरोपी लेहरू लाल और युवराज फिर दो दिन के रिमांड पर, दो अन्य को जेल भेजा
पुलिस ने बैग को चेक किया तो उसमें स्मैक बरामद हुई. बैग में 11.80 लाख रुपये नकदी भी बरामद हुई. बरामद की गई राशि स्मैक बिक्री से प्राप्त होना पाया गया. आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से स्मैक और नकदी को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान स्मैक सप्लाई के नेटवर्क के संबंध में बड़ा खुलासा होने की संभावना है.
डीएसपी शिवकुमार भारद्वाज के मुताबिक अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम और मादक पदार्थों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. एडिशनल एसपी धर्मेंद्र यादव के सुपर विजन में चंदवाजी थाना पुलिस और पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस टीम ने चंदवाजी थाना अधिकारी उदय सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. स्मैक बिक्री के 11.80 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं.