राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः ACB ने जेडीए के अमीन को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा - bribe

एसीबी ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जेडीए जोन 17 के चित्रकूट स्थित कार्यालय में दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए अमीन कैलाश चंद शर्मा को ट्रैप किया है. आरोपी ने यह रिश्वत राशि परिवादी से बिजली के कनेक्शन के लिए एनओसी देने की एवज में मांगी थी.

एसीबी की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Mar 5, 2019, 5:42 PM IST

जयपुर. शहर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम हुए सफलता हासिल की है. टीम ने जेडीए जोन 17 के चित्रकूट स्थित कार्यालय में दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए कर्मचारी को ट्रैप किया है. बता दें कि आरोपी ने परिवादी से यह रिश्वत बिजली के कनेक्शन के लिए एनओसी देने की एवज में मांगी थी.

शहर में एसीबी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिश्त लेते आरोपी को गिरफ्तार किया है. टीम ने जेडीए जोन 17 के चित्रकूट स्थित कार्यालय में दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए अमीन कैलाश चंद शर्मा को ट्रैप किया है. आरोपी ने यह रिश्वत बिजली कनेक्शन के लिए एनओसी की एवज में मांगी थी. आरोपी सेटलमेंट विभाग से निरीक्षक के पद पर रिटायर होने के बाद संविदा पर जेडीए में अमीन के पद पर लगा था. जानकारी के अनुसार जब परिवादी ने अमीन कैलाश चंद शर्मा से बिजली के कनेक्शन हेतु एनओसी देने को कहा तो आरोपी ने इसकी एवज में दो हजार रुपए की डिमांड की.

एसीबी की बड़ी कार्रवाई

ऐसे में जब परिवादी ने दो हजार रुपए मांगे जाने का कारण पूछा तो अमीन ने कहा कि यह पैसे तो देना अनिवार्य है नहीं तो एनओसी मिलना मुश्किल हो जाएगा. इस पर परिवादी ने शिकायत का सत्यापन करवाय. वहीं, एनओसी देने के लिए अमीन ने परिवादी को कई दिन चक्कर भी लगवाए. अंत में परिवादी ने अमीन को दो हजार रुपए की रिश्वत राशि देने को तैयार हो गया. उसके बाद जैसे ही परिवादी ने जेडीए जोन 17 कार्यालय में पहुंचकर अमीन कैलाश चंद शर्मा को रिश्वत राशि दी, वैसे ही एसीबी टीम ने आरोपी को परिवादी की शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंचकर ट्रैप कर लिया. फिलहाल, एसीबी अधिकारी आरोपी से पूछताछ में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details