आज का पंचांग: आज दिनांक 25 फरवरी 2023 वार शनिवार है. पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज की तिथि 06 षष्ठी 24: 20 तक और नक्षत्र भरणी 27: 58 तक होगा. आज का योग ब्रह्म 17 बजकर 16 मिनट पर व्यतिपात होगा. पंचांग के अनुसार करण कोलव 12 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. चन्द्रमा मेष राशि में होगा. सूर्योदय का समय 07 बजकर 01 मिनट है. सूर्यास्त का वक्त शाम 6 बजकर 26 मिनट है.
जानिए राहु काल का समय:पंचांग के अनुसार शनिवार को आज पूर्व की तरफ दिशा शूल है. ऋतु बंसत है. गुलीक काल का वक्त 06:54 से 08:20 तक रहेगा. राहु काल का वक्त 09 बजकर 47 मिनट से 11 बजकर 14 मिनट तक होगा. वहीं, अभीजित समय 12 बजकर 17 मिनट से 13 बजकर 03 मिनट तक रहेगा. समस्याओं के निवारण के लिए उड़द का सेवन करें. विक्रम संवत 2079वां चल रहा है और शक संवत 1944वां है. युगाब्द 5124 और सम्वतसर का नाम नल है.