राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Panchang 23 January: जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग - shubh muhurat choghadiya today

आज का पंचांग 23 जनवरी 2023 सोमवार, शुभ मास माघ शुक्ल पक्ष. कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय.

Panchang 23 January
Panchang 23 January

By

Published : Jan 23, 2023, 6:57 AM IST

हिन्दू पंचांग (Aaj Ka Panchang 23 January) का ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बहुत महत्व है. इसमें समय के हिन्दू इकाइयों वार, तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग (Panchang) में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूल, दिन और रात के चौघड़िए आदि की गणना की जाती है. यहां जानिए 23 जनवरी, 2023 दिन सोमवार का पंचांग (Monday Panchang) क्या कहता है.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang):आज दिनांक 23 जनवरी, 2023 वार सोमवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि 0 2 द्बितिया 18:43 तक है. नक्षत्र घनिष्ठा 24:26 तक, योग व्यतिपात 25:27 तक, करण बालव 08:33 तक है. आज चंद्रमा मकर राशि में संचार करेगा.

शुभ और अशुभ काल:आज सुबह 07 बजकर 23 मिनट पर सूर्योदय होगा. शाम 6 बजकर 02 मिनट पर सूर्यास्त होगा. आज दिशाशूल पूर्व दिशा में है. इसके निवारण के लिए दूध का सेवन करना चाहिए. अभी शिशिर ऋतु चल रहा है. शुभ और अशुभ मुहूर्त की बात करें तो गुलीक काल 14:01 से 15:23 तक, राहु काल 08:33 से 09:55 तक और अभीजित 12:17 से 13:01 तक है. अभी विक्रम सम्वत 2079 चल रहा है. शक सम्वत 1944 और युगाब्द 5124 है. सम्वत्सर का नाम नल है.

इसे भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 23 January : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

दिन और रात का चौघड़िया:ज्योतिष के अनुसार चौघड़िया मुहूर्त देखकर कार्य या यात्रा आरंभ करना उत्तम है. दिन चौघड़िया की बात करें तो शुभ 09:55 से 11:17 तक, चंचल 14:01 से 15:23 तक, लाभ 15:23 से 16:45 तक, अमृत 07:11 से 08:33 तक है. रात चौघड़िया की बात करें तो अमृत 03:55 से 05:33 तक, चंचल 18:07 से 19:45 तक, लाभ 23:01 से 00:39 तक, शुभ 02:17 से 03:55 तक, चंचल 05:33 से 07:11 तक है.

आज के विशेष योग:वर्ष का 275वां दिन चल रहा है. साथ ही चन्द्र दर्शन चल रहा है. मु.30,पंचक प्रारंभ 13:51,नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती,साम्यार्ध,उत्तर श्रृंगोंत्रति 21 अंश, रवियोग प्रारंभ 24:26, व्यतिपात पुण्य. वास्तु टिप्स की बात करें तो मन्दिर में भगवान की मूर्ति के सामने किसी के पैर न छुएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details