जयपुर.राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में शानिवार को अल सुबह एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद आग की ऊंची लपटें देख आसपास रहने वाले लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी. जिसके बाद दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जयपुर : कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग
राजधानी में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं और एक के बाद एक आगजनी की घटनाएं घटित हो रही हैं. शनिवार को झोटवाड़ा थाना इलाके के खातीपुरा सरकारी स्कूल रोड स्थित प्लॉट नंबर 5 में बने कबाड़ के गोदाम में आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग
बताया जा रहा है कि आगजनी के चलते लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गये. वहीं, तेज हवाओं ने आग में घी डालने का काम किया और देखते ही देखते आग ने गोदाम में रखे पूरे सामान को अपनी चपेट में ले लिया. आसपास के लोगों द्वारा घटना की सूचना देने केबाद मौके पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत यह रही कि आग की लपटें गोदाम के आसपास बने मकानों तक नहीं पहुंच पाई. वरना यह हादसा भयानक रूप ले सकता था.