राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः कर्ज में डूबे युवक ने मौत को लगाया गले, सुसाइड नोट से खुलासा - जयपुर अपराध की न्यूज

नेशनल हाईवे 12 पर बंद एक ढाबे के पास मिले युवक के शव को पुलिस ने आत्महत्या करार दिया है. पुलिस के अनुसार युवक के पास से सुसाइड नोट मिला है. युवक ने नौकरी और बिजनेस के नाम पर परिवार वालों और रिश्तेदारों से 44 लाख रुपए उधार लिए थे.

jaipur news, commits suicide,  crime news
कर्ज से छुटकारा पाने के लिए युवक ने आत्महत्या की

By

Published : May 30, 2020, 10:57 AM IST

चाकसू (जयपुर). उपखंड क्षेत्र के नेशनल हाईवे 12 पर बंद ढाबे पर युवक का शव मिलने के मामले का पुलिस ने 8 घंटे में खुलासा कर दिया है. एसीपी सांगानेर पूनम चंद ने बताया कि मृतक हनुमान सहाय शर्मा (32 ) निवासी सुखपुरिया प्रताप नगर का रहने वाला था, जिसकी बुधवार को परिजनों ने प्रताप नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.

पुलिस के पता करने पर मोबाइल लोकेशन चाकसू के पास सिरोजिया के पास बंद ढाबे की आई थी. हनुमान सुबह सवा ग्यारह बजे करीबन सिरोजिया के पास ढाबे पर पहुंचा था, जंहा उसने अपने भाई से बात की और बाद में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें-आजादी के 73 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं को तरसता गांव लालपुरा...

आत्महत्या का कारण नौकरी और बिजनेस के नाम पर परिवार वालों और रिश्तेदारों से 44 लाख रुपए उधार लिए और करीब 47 लाख रुपए मृतक ने बिजनेस में गंवा दिए थे. इतने रुपए गवाने के बाद भी ना नौकरी लगी ना ही बिजनेस चला, इसी समस्या को लेकर हनुमान अवसाद में था और अंततः कर्ज से छुटकारा पाने के लिए सुसाइड कर लिया. यह खुलासा पुलिस ने मृतक के पास दो सुसाइड नोट मिलने के बाद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details