चाकसू (जयपुर). उपखंड क्षेत्र के नेशनल हाईवे 12 पर बंद ढाबे पर युवक का शव मिलने के मामले का पुलिस ने 8 घंटे में खुलासा कर दिया है. एसीपी सांगानेर पूनम चंद ने बताया कि मृतक हनुमान सहाय शर्मा (32 ) निवासी सुखपुरिया प्रताप नगर का रहने वाला था, जिसकी बुधवार को परिजनों ने प्रताप नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.
पुलिस के पता करने पर मोबाइल लोकेशन चाकसू के पास सिरोजिया के पास बंद ढाबे की आई थी. हनुमान सुबह सवा ग्यारह बजे करीबन सिरोजिया के पास ढाबे पर पहुंचा था, जंहा उसने अपने भाई से बात की और बाद में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.