राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

70 अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा, आज जारी होगी वरिष्ठता सूची - jaipur news

नया साल राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. साल 2020 में राज्य के 70 अधिकारियों के होंगे प्रमोशन होंगे. वहीं मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद मंगलवार को वरिष्ठता सूची जारी होगी.

70 officers will be promoted, प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले जयपुर
नए साल में 70 अधिकारियों के होंगे प्रमोशन...

By

Published : Dec 31, 2019, 11:55 AM IST

जयपुर.नए साल से ठीक पहले राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के 70 से अधिक अफसरों का प्रमोशन होगा. प्रमोट होने वाले अफसरों में आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारी हैं. प्रमोशन के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से फाइल को मंजूरी दे दी गई है. मंगलवार को इन अफसरों की वरिष्ठता सूची जारी होगी. वहीं अन्य सेवा से आईएएस के लिए दिल्ली में होने वाली यूपीएससी के साक्षात्कार देर रात को स्थगित कर दिए गए हैं. अब ये साक्षात्कार कब होंगे इसकी जानकारी नहीं दी है.

नए साल में 70 अधिकारियों के होंगे प्रमोशन...

नए साल में राजस्थान के 70 से अधिक अफसरों का प्रमोशन होगा. कार्मिक विभाग की ओर से 1990 बैच के आईएएस संजय मल्होत्रा और आर वेंकटेशन को एसीएस यानि प्रमुख शासन सचिव बनाया जाएगा. जबकि 1996 बैच के अजिताभ शर्मा, आलोक गुप्ता, दिनेश कुमार और राजेश यादव को प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोट किया जाएगा. आईएफएस में छह अफसरों का प्रमोशन होगा. इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से नए साल के पहले 19 आईपीएस अफसरों को प्रमोट किया जाएगा. इसमें 1995 बैच के पांच अफसर एडीजी बनाए जाएंगे, इनमें बीजू जार्ज जोसफ, प्रशाखा माथुर, सुष्मीत बिस्वास, दिनेश एमएन, स्मिता श्रीवास्तव का नाम शामिल हैं. जबकि साल 2002 बैच के जोश मोहन को आईजी बनाया जाएगा.

इस तरह से अन्य पदों पर भी अफसरों का प्रमोशन किया जाएगा. इन सभी अफसरों की प्रमोशन की फाइल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंजूरी दे दी है. माना जा रहा है कि मंगलवार को इन सभी अफसरों की प्रमोशन सूची जारी की जा सकती है. वहीं लोक सेवा आयोग की ओर से दिल्ली में होने वाले आईएएस के 4 पदों के लिए पदोन्नति के लिए साक्षात्कार देर रात स्थगित कर दिए गए हैं. अब यह साक्षात्कार कब होंगे इसकी स्थिति देर रात तक स्पष्ट नहीं करी गई है. दरअसल अन्य सेवा से आईएएस पदोन्नति के लिए प्रक्रिया रोकने के लिए प्रदेश के आरएएस अधिकारी लगातार सरकार से मांग कर रहे थे.

पढ़ें- जयपुर पुलिस की अपील, नए साल पर जोश में ना खोएं होश

आरएएस की मांग और विभिन्न स्तरों पर ज्ञापन देने की बीच कार्मिक विभाग ने अन्य सेवाओं के अफसरों के आवेदन भी लिए थे 85 आवेदनों में से 20 अफसरों की स्क्रीनिंग भी कर ली गई थी. साथ ही नाम लोक सेवा आयोग को भेज दिया है. मंगलवार को ही साक्षात्कार होने थे, लेकिन देर रात साक्षात्कार प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है. साक्षात्कार प्रक्रिया के प्रदेश के कार्मिक विभाग के संबंधित अधिकारी दिल्ली भी पहुंच गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details