राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिलखुश और विश्राम मीणा समेत 6 यूट्यूबर गिरफ्तार, राजनेता के खिलाफ अभद्र पोस्ट करने का आरोप

राज्य के एक प्रमुख राजनेता के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र शब्दों में लोकगीत पोस्ट करने और इनके वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 5 आरोपी दौसा से और एक आरोपी को सवाई माधोपुर से गिरफ्तार किया गया है.

दिलखुश और विश्राम मीणा समेत 6 यूट्यूबर गिरफ्तार
दिलखुश और विश्राम मीणा समेत 6 यूट्यूबर गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2023, 10:36 AM IST

Updated : Mar 14, 2023, 11:01 AM IST

जयपुर. राज्य के एक प्रमुख राजनेता के खिलाफ सोशल मीडिया पर अशोभनीय, अपमानजनक और अभद्र शब्दों के लोकगीतों का प्रसारण करने पर दौसा पुलिस ने एक यूट्यूबर समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह राजनेता सत्ता के केंद्र हैं. इनमें से 2 आरोपियों को जयपुर आयुक्तालय पुलिस को सौंपा गया है. वहीं, सवाई माधोपुर पुलिस ने भी एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार, रविवार को एक प्रमुख राजनेता के खिलाफ अभद्र एवं आपत्तिजनक भाषा में लोकगीत का यूट्यूब पर प्रसारण हुआ था. इस लोकगीत को डाउनलोड कर अन्य सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. इस संबंध में जयपुर के सोडाला थाने, दौसा के नांगल राजावतान और सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाने में अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए गए.

5 को दौसा, एक को सवाई माधोपुर पुलिस ने पकड़ा : इस मामले में यूट्यूबर विक्रम मीणा निवासी छारेडा (दौसा), विश्राम मीणा निवासी भांडारेज (दौसा), चरत लाल मीणा निवासी दौसा, दिलखुश मीणा (23) और विश्राम मीणा (30) निवासी झूपड़िया (दौसा) को दौसा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि मनराज उर्फ प्रह्लाद मीणा निवासी सवाई माधोपुर को सवाई माधोपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पढ़ें :सोनिया गांधी की फोटो से छेड़छाड़ कर वायरल करने वाला गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 तक पुलिस रिमांड पर भेजा

सोडाला, नांगल राजावतान और चौथ का बरवाड़ा थाने में दर्ज है मामले: अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, जयपुर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि सोडाला थाने में दर्ज प्रकरण में आरोपी चरत लाल मीणा निवासी दौसा को हिरासत में लिया गया है. यूट्यूब वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में रविवार को विश्राम मीणा निवासी भांडारेज और नांगल राजावतान निवासी दिलखुश मीणा और विश्राम मीणा को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया. साथ ही यूट्यूबर विक्रम मीणा निवासी छारेड़ा को सोमवार को गिरफ्तार किया. चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस की टीम ने इस मामले में यूट्यूबर मनराज उर्फ प्रहलाद मीणा को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Mar 14, 2023, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details