राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर जिले में 53 नई ग्राम पंचायतें बनी, पंचायत समिति भी बढ़कर हुई 21 - 532 ग्राम पंचायतें थी

पंचायती राज विभाग ने शनिवार को पंचायत परिसीमन की अधिसूचना जारी कर की है. इस अधिसूचना के तहत जयपुर जिले में 53 नई ग्राम पंचायतें बनाई गई हैं. इस तरह से अब मतदाताओं को 53 नए सरपंचों का चुनाव करना होगा. जयपुर जिले में पहले 532 ग्राम पंचायतें थी और अब ग्राम पंचायतों की संख्या 585 हो गई है.

53 new Gram Panchayats, 53 नई ग्राम पंचायतें बनी

By

Published : Nov 17, 2019, 2:24 AM IST

जयपुर.पंचायत समितियों की बात की जाए तो पहले जयपुर जिले में 15 पंचायत समितियां थी. परिसीमन के बाद जयपुर जिले में अब पंचायत समितियों की संख्या 6 और बढ़ गई है. इस तरह से जयपुर जिले में पंचायत समितियों की संख्या 15 से बढ़कर 21 हो गई हैं. नई पंचायत समितियों में किशनगढ़ रेनवाल, जोबनेर, आंधी, मोजमाबाद, माधोराजपुरा और तूंगा को शामिल किया गया है. बस्सी ग्राम पंचायत में सबसे अधिक 9 नई ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है. जयपुर जिले में पहले 532 ग्राम पंचायतें थी और अब ग्राम पंचायतों की संख्या 585 हो गई है.

जयपुर जिले में 53 नई ग्राम पंचायतें बनी.
बस्सी पंचायत समिति में 9 नई ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है. बस्सी पंचायत समिति में विजय मुकुंदपुरा, घाटा, सिंधौली, उगावास, खोरी, बराला, खिजुरिया तिवाड़ीयान, किशनपुरा और नगराजपुरा को शामिल किया गया है. पंचायत समिति कोटपूतली में खेड़ा निहालपुरा, चुरी, बामनवास बखराना, पवाना अहिर, खेड़की मुक्कड़ नई ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है. जालसू पंचायत समिति में नई ग्राम पंचायतों गुढ़ा सुर्जन, बुगालिया, गोविंदपुरा, हरदत्तपुरा, उदयपुरिया, भीलपुरा को शामिल किया गया है. जमवारामगढ़ पंचायत समिति में 4 नई ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है.

इसमें सायपुर, देवीतला, साउंसीरा, रामपुरावास रामगढ़ ग्राम पंचायत शामिल है. पंचायत समिति पाटवा में नई ग्राम पंचायतें सुजातनगर, ठिकरिया और चौबारा ग्राम पंचायत को शामिल किया गया है. शाहपुरा पंचायत समिति में नई ग्राम पंचायतों मामटोरी कला, निठारा और पीपलोद नारायण को शामिल किया गया है. फागी पंचायत समिति में कुंडली, थला, हीरापुरा और सुल्तानिया नई ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: ब्यावर के वार्ड 39 में कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक घायल

वहीं चाकसू पंचायत समिति में नई ग्राम पंचायतें सिमलावास वाटिका, तिगरिया, सांवलिया, आजमनगर और आनंदरामपुरा को शामिल किया गया है. गोविंदगढ़ पंचायत समिति में नई ग्राम पंचायतें निंदोला, कानपुरा, नरसिंहपुरा और कंवरपुरा को शामिल किया गया है. सांभर लेक पंचायत समिति में क़ाबरो का वास और संदो का वास नई ग्राम पंचायत होगी. इसी तरह विराटनगर पंचायत समिति में चतरपुरा, गुर्जरपूरा, किशनपुरा नई ग्राम पंचायत होगी.

आमेंर पंचायत में घटवाड़ा और देव का हरवाड़ा दो नई ग्राम पंचायतें को शामिल किया गया है. सांगानेर और झोटवाड़ा में एक एक ग्राम पंचायतें को शामिल किया गया है. झोटवाड़ा पंचायत समिति में सबरामपुरा और सांगानेर पंचायत समिति में सिरौली ग्राम पंचायत को शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details