राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनीट्रैप मामला: महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य सरगना ने पत्नी के जरिए फंसाया प्रेमजाल में, बनाया अश्लील वीडियो

जयपुर में हनीट्रैप की एक वारदात में महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में मुख्य आरोपी ने अपनी पत्नी के जरिए पीड़ित को प्रेमजाल में फंसाया और अश्लील वीडियो बनाकर फिरौती मांगी.

3 accused arrested in honey trap case
हनीट्रैप मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 16, 2023, 9:32 PM IST

जयपुर.राजधानी की मुहाना थाना पुलिस ने हनीट्रैप की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश किया है. पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में शनिवार को एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने करौली निवासी आरोपी श्रीमोहन योगी, राम कल्याण बैरवा और मीना देवी को गिरफ्तार किया है. गैंग के मुख्य सरगना ऋषिकेश मीणा ने अपनी पत्नी मीना देवी के माध्यम से पीड़ित को प्रेम के जाल में फंसाया था. आरोपियों ने पीड़ित का अश्लील वीडियो बनाकर और डरा धमकाकर फिरौती मांगी थी.

डीसीपी साउथ योगेश गोयल के मुताबिक 15 दिसंबर को मुहाना थाना इलाके में एक व्यक्ति का अपहरण करके फिरौती मांगने की वारदात सामने आई थी. एडिशनल डीसीपी साउथ पारस जैन और एसीपी मानसरोवर अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में मुहाना थाना अधिकारी गौतम डोटासरा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने मानवीय और तकनीकी रूप से सूचनाएं एकत्रित की. संकलित सूचनाओं के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी महिला मीना देवी, राम कल्याण और मोहन योगी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है.

पढ़ें:बूंदी में चिकित्सक को हनीट्रैप में फंसाकर 6.5 लाख हड़पे, पुलिस ने दंपती को किया गिरफ्तार

प्रेमजाल में फंसा कर किया अपहरण:15 दिसंबर को मुख्य सरगना ऋषिकेश मीणा, उसकी पत्नी मीना देवी, राम कल्याण, श्रीमोहन और अन्य लोगों ने योजना बनाकर एक व्यक्ति को प्रेम के जाल में फंसा कर अपहरण कर लिया था. पीड़ित के साथ मारपीट करके डरा धमकाकर परिजनों से रुपयों की मांग की गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें:Honey Trap Case: जॉब की जरूरत बताकर करती थी दोस्ती, फिर हनी ट्रैप में फंसाकर लूटती थी...आरोपी महिला गिरफ्तार

पीड़ित का अश्लील वीडियो बनाकर और डरा धमकाकर रुपयों की मांग: पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला मीना देवी ने योजना के अनुसार पीड़ित को मिलने के बहाने बुलाया था. आरोपियों ने महिला के साथ पीड़ित का अश्लील वीडियो बनाकर और डरा धमकाकर रुपयों की मांग की थी. आरोपियों ने पीड़ित का अपहरण करके गाड़ी में बैठकर करौली ले गए थे. इसके बाद पीड़ित के परिजनों को फोन करके फिरौती मांगी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details