जयपुर.राजधानी की मुहाना थाना पुलिस ने हनीट्रैप की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश किया है. पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में शनिवार को एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने करौली निवासी आरोपी श्रीमोहन योगी, राम कल्याण बैरवा और मीना देवी को गिरफ्तार किया है. गैंग के मुख्य सरगना ऋषिकेश मीणा ने अपनी पत्नी मीना देवी के माध्यम से पीड़ित को प्रेम के जाल में फंसाया था. आरोपियों ने पीड़ित का अश्लील वीडियो बनाकर और डरा धमकाकर फिरौती मांगी थी.
डीसीपी साउथ योगेश गोयल के मुताबिक 15 दिसंबर को मुहाना थाना इलाके में एक व्यक्ति का अपहरण करके फिरौती मांगने की वारदात सामने आई थी. एडिशनल डीसीपी साउथ पारस जैन और एसीपी मानसरोवर अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में मुहाना थाना अधिकारी गौतम डोटासरा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने मानवीय और तकनीकी रूप से सूचनाएं एकत्रित की. संकलित सूचनाओं के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी महिला मीना देवी, राम कल्याण और मोहन योगी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है.
पढ़ें:बूंदी में चिकित्सक को हनीट्रैप में फंसाकर 6.5 लाख हड़पे, पुलिस ने दंपती को किया गिरफ्तार