राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

12वीं क्लास में सप्लीमेंट्री आने से परेशान छात्र ट्रेन के आगे कूदा, दर्दनाक मौत

राजधानी जयपुर के बस्सी इलाके में एक छात्र के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र ने बस्सी इलाके में ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी है. सुसाइड का कारण परीक्षा परिणाम में सप्लीमेंट्री आना बताया जा रहा है.

By

Published : Jul 22, 2020, 3:00 AM IST

student in front of train, painful death, स्टूडेंट सुसाइड
ट्रेन के आगे कूदने से छात्र की मौत

जयपुर.जानकारी के मुताबिक बस्सी इलाके में पाला वाला रेलवे पुलिया के ऊपर चढ़कर छात्र ने चलती ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड किया है. 12वीं कक्षा का रिजल्ट सप्लीमेंट्री आने से छात्र डिप्रेशन में था. मृतक छात्र जटवाड़ा निवासी लखन लाल सैनी बताया जा रहा है.

ट्रेन के आगे कूदने से छात्र की मौत

सूचना मिलते ही कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घटना के बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की भीड़ को दूर हटाया. पुलिस ने शव को बरामद कर सीएचसी अस्पताल में पहुंचाया है. पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी है. अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल कानोता थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में एक बार फिर रिकॉर्ड 983 पॉजिटिव केस, 9 की मौत, आंकड़ा 31,373

पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि एक छात्र रेलवे पुलिया के ऊपर चढ़कर सामने आती ट्रेन के आगे छलांग लगाकर कूद गया. जिसमें छात्र की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दी है. परिजनों के आने के बाद उनसे भी छात्र के बारे में पूछताछ की जाएगी कि आखिर मौत की वजह परीक्षा परिणा में सप्लीमेंट्री आना था या फिर कोई और वजह थी.

ये भी पढ़ें:राजस्थान SOG की बड़ी कार्रवाई, हवाला के सवा करोड़ रुपए के साथ 3 गिरफ्तार

फिलहाल, छात्र के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया छात्र ने डिप्रेशन में आकर सुसाइड किया है.

ये भी पढ़ें: बंद पड़े संस्थानों को खोलने के लिए Unlock All Industries की मुहिम, मांगें नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details