जयपुर.नगर निगम की विजिलेंस टीम ने आज घाटगेट के पास अवैध रूप से बनाई गई 11 दुकानों को ध्वस्त कर दिया. ये दुकाने बिना अनुमति के जनता कॉलोनी रोड पर पर बनाई गई थी. जिसे जेसीबी की मदद से हटाया गया. इसके साथ ही पानीपेच और सीकर रोड पर फुटपाथ पर किये अतिक्रमण को भी हटाया गया.
सरकारी जमीन पर बनी 11 अवैध दुकानों और अतिक्रमण हटाया - jaipur Nagar nigam,
शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण के खिलाफ जयपुर नगर निगम की विजिलेंस टीम ने पीला पंजा चलाया. मंगलवार के दिन अवैध रुप से बनाई गई 11 दुकानों से अतिक्रमण हटा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त किया गया.
नगर निगम के अवैध अतिक्रमण के अभियान के तहत आज अवैध दुकानों और रोड साइड अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई. विजिलेंस टीम ने जोन अधिकारी और पुलिस जाब्ते की मदद से हवामहल पूर्व जोन में बिना अनुमति के बनी 11 अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया. हालांकि निर्माण कर्ताओं ने इस कार्रवाई का विरोध भी किया. जिनसे पुलिस प्रशासन ने समझाइश कर कार्रवाई को अंजाम दिया.
इस संबंध में विजिलेंस उपायुक्त राजीव दत्ता ने बताया कि निगम की ओर से अवैध निर्माण को लेकर एक अभियान चल रहा है. इस अभियान के तहत अंकुर सिनेमा के सामने 11 अवैध दुकानों को नोटिस देकर ध्वस्त किया गया. इसके अलावा पानीपेच और सीकर रोड पर रोडसाइड सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने की भी कार्रवाई की गई. जहां थड़ी ठेलो वालों के द्वारा फुटपाथ को रोककर अतिक्रमण किया हुआ था. विजिलेंस टीम ने यहां से चार गाड़ी भरकर सामान जब्त किया.