हनुमानगढ़.जिले केरावतसर में नगर पालिका के ईओ पर प्लॉट पर कब्जा करवाने के आरोप लगाते हुए दो युवक अपना विरोध जताने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गए. वहीं, सुचना मिलने के बाद तहसीलदार उमा मित्तल और सीआई अरुण चौधरी भी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे.
रावतसर नगर पालिका में पानी की टंकी पर चढ़े दो युवक पानी की टंकी पर चढ़े 2 युवकों में एक पवन नाम के युवक ने रावतसर नगर पालिका के ईओ पर आरोप लगाते हुए बताया कि, रावतसर कस्बे में उसका एक प्लॉट है. लेकिन नगर पालिका के ईओ अपने किसी चहेते से सांठगांठ कर उसे प्लॉट पर कब्जा करवाने के लिए शह दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःकृषि बिलों के विरोध में केन्द्र सरकार के खिलाफ माकपा ने किया चक्का जाम
वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों से समझाइश कर उनको पानी की टंकी से नीचे उतराने का प्रयास किया. जिसपर दोनों युवकों ने अपनी दो मांगे अधिकारियों के सामने रखी हैं. जिसमें पहली मांग रावतसर ईओ को बर्खास्त करने की है. जबकि, दूसरी मांग कलेक्टर से बात करने की रखी है. हालांकि, इस तरह से अपनी मांगे मनवाना गैरकानूनी है. लेकिन आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं. पीड़ित न्याय मिलता ना देख ऐसे गंभीर और खतरनाक कदम उठाने को मजबूर हो जाता है.