राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में यहां सरसों की हुई बंपर पैदावार...फिर भी किसान परेशान...सुनिए क्या कह रहे हैं

किसान की मांग है कि कम से कम प्रति बीघा 40 क्विंटल सरसों फसल की खरीद की जाए.

By

Published : Apr 11, 2019, 1:24 PM IST

किसान की मांग है कि कम से कम प्रति बीघा 40 क्विंटल सरसों फसल की खरीद की जाए.

हनुमानगढ़.जिले में इस बार सरसों फसल की बम्पर पैदावार हुई है. जिससे किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर फसल की सरकारी खरीद कम हो रही है. वहीं किसान लगातार मांग कर रहे हैं कि कम से कम प्रति बीघा 40 क्विंटल सरसों फसल की खरीद की जाए.

किसान की मांग है कि कम से कम प्रति बीघा 40 क्विंटल सरसों फसल की खरीद की जाए.

इस मांग को लेकर उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर घेराव किया.जिला कलेक्टर ने खुद धान मंडी में जाकर खरीद का जायजा लिया और आश्वासन दिया कि जल्द ही किसानों की ये समस्या दूर की जाएगी, लेकिन किसानों को अभी भी निराशा है उनके अनुसार उनकी समस्या ज्यों की त्यों है और उनकी सुनवाई नहीं हो रही.

वहीं फसल की तुलाई काफी धीमे गति से हो रही है. इससे किसानों को कई कई दिनों तक मंडी में ही रहना पड़ रहा है. दूसरी और फसल की खरीद होने के चलते इनकी परेशानी दोगुनी हो गई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details