डॉक्टरों के मृत घोषित करने के बाद परिजन करने लगे अंतिम संस्कार की तैयारी...तभी वो जिंदा हो गया और फिर - राजस्थान
जिले के जंक्शन रोड स्थित महावीर अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने जिस शख्स को मृत घोषित कर दिया था वो अचानक जिंदा हो गया. अस्पताल के बाहन निकलते ही उसकी धड़कने चलने लगीं. जिसके बाद परिजन तुरंत अस्पताल स्टाफ को सूचना दी और मरीज को ICU में भर्ती कराया.
हनुमानगढ़. जिले के जंक्शन रोड स्थित महावीर अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने जिस शख्स को मृत घोषित कर दिया था वो अचानक जिंदा हो गया. अस्पताल के बाहन निकलते ही उसकी धड़कने चलने लगीं. जिसके बाद परिजन तुरंत अस्पताल स्टाफ को सूचना दी और मरीज को ICU में भर्ती कराया.
इस दौरान परिजनों की अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ के साथ झड़प भी हो गई. इससे अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया. उन्होंने अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. उधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों से समझाइश के प्रयास किए.
बता दें, सदर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव धोलीपाल निवासी हंसराज गोदारा (58) पुत्र अर्जुनराम गोदारा का पिछले लम्बे समय से इलाज चल रहा था. उनकी रीढ़ की हड्डी का फरीदाबाद में ऑपरेशन हुआ था. वहां से परिजन करीब डेढ़ महीने पहले हंसराज को हनुमानगढ़ टाउन में जंक्शन रोड पर स्थित एक फिजियोथैरेपी अस्पताल में ले आए. बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे खाना खाने के बाद मरीज हंसराज गोदारा को सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजनों ने पास ही स्थित महावीर अस्पताल और मेटरनिटी सेंटर के आईसीयू में भर्ती करवा दिया. मंगलवार सुबह करीब दस बजे अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने परिजनों को जानकारी दी कि हंसराज गोदारा की मौत हो चुकी है. यह कहते हुए स्टाफ ने हंसराज गोदारा को वेंटीलेटर से बाहर निकाल दिया.