राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: दूसरे दिन भी बैंककर्मियों की हड़ताल जारी, करोड़ों का हो रहा नुकसान - Hanumangarh latest news

हनुमानगढ़ में पे-कमीशन को लागू करवाने की मांग को लेकर बैंक कर्मी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर बैंककर्मी शुक्रवार से हड़ताल पर हैं और शनिवार भी बैंक बंद रहे, जिसके चलते करोड़ों का लेनदेन प्रभावित हुआ.

हनुमानगढ़ न्यूज, हनुमानगढ़ ताजा हिंदी खबर, Strike of bank workers continues, Hanumangarh latest news
बैंककर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

By

Published : Feb 1, 2020, 4:22 PM IST

हनुमानगढ़. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल के चलते बैंक कर्मियों ने दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी. इस हड़ताल में कई बैंक शामिल हुए हनुमानगढ़ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने बैंक कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

बैंककर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

उनका कहना है कि कर्मचारियों का समझौते पर पे कमिशन नवंबर 2017 से लागू होना था, जो कि लागू नहीं किया गया है. इसके लिए कई बार बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल रहा. सरकार की ओर से कभी 2% कमी 3% कमी 5% के प्रलोभन दिए जाते हैं. कर्मचारियों का कहना है कि यह हमारे परिवारों से जुड़ा हुआ मुद्दा है. इसके लिए उन्हें भले ही कुछ भी करना पड़ा, वह करेंगे.

बैंकों की हड़ताल से करोड़ों का लेनदेन प्रभावित हुआ. उपभोक्ता भी काफी परेशान नजर आए, लेकिन बैंक कर्मियों ने कहा है कि यह जो हड़ताल कर रहे हैं, मजबूरी में कर रहे हैं, इससे हमारी सैलरी करती है, लेकिन अपनी मांगे मनवाने के लिए उनके पास कोई चारा नहीं है. उन्होंने कहा कि यह हड़ताल जरूरत पड़ी, तो आगे भी जारी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details