राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: होमगार्ड विभाग से बर्खास्त कर्मचारियों की टंकी पर 'नौटंकी'

हनुमानगढ़ में होमगार्ड विभाग से बर्खास्त कर्मचारियों ने पानी की टंकी पर चढ़कर अपना विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने ने कहा कि होमगार्ड विभाग में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है,लेकिन इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. हनुमानगढ़ में पानी की टंकी पर चढ़कर जताया विरोध

हनुमानगढ़ विरोध - प्रदर्शन , Hanumangarh news
हनुमानगढ़ में पानी की टंकी पर चढ़कर जताया विरोध

By

Published : Jan 12, 2020, 11:34 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में रविवार को हनुमानगढ़ जंक्शन के रेलवे स्टेशन के पास बनी पानी की टंकी पर होमगार्ड विभाग से बर्खास्त दो होमगार्ड राकेश और कलावती ने टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि होमगार्ड विभाग में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

हनुमानगढ़ में पानी की टंकी पर चढ़कर जताया विरोध

पढ़ें- पाकिस्तानी सेना ने फिर की दरिंदगी, दो भारतीय नागरिकों के सिर काटे

वहीं होमगार्डों की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की. वहीं एडीएम ने राकेश को नीचे उतारकर उसे आश्वासन दिया कि उसकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा. जिसके बाद जंक्शन पुलिस ने राकेश के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

झुग्गीवासियों पर आशियाना उजड़ने का खतरा

हनुमानगढ़ जंक्शन में शिव मंदिर सिनेमा के पास वर्षों से झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे गरीब लोगों पर अब आशियाना उजड़ने का खतरा मंडरा रहा है. क्योंकि जिस जगह पर भी लोग बैठे हैं, वहां पर नगर परिषद प्लॉट काटकर कॉलोनी बनाना चाहती है. नगर परिषद द्वारा झोपड़ी वालों को चेतावनी दी गई है कि वे यहां से उठकर कहीं और चले जाएं. कई सालों से झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे डोली परिवार और गरीब परिवार के लोगों के सामने अब उनका आशियाना उजड़ने का खतरा मंडरा रहा है. नगर परिषद द्वारा जिस भूमि पर गरीब बस्ती वाले बैठे हैं, वहां पर प्लॉट काट दिए गए हैं और वहां पर कॉलोनी बनाई जाएगी. इसके लिए जगह खाली करनी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details