हनुमानगढ़.संगरिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था. वाबजूद उसके भी अभी तक दुष्कर्म के आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सामान लेने बाजार गई थी. इसी दौरान उसके पास ही रहने वाले दो युवक बाइक पर आए और बोले कि तुम्हारी मां चक्कर आने के कारण गिरकर बेहोश हो गई है. इसके बाद पीड़िता दोनों के साथ बाइक पर बैठ गई. दोनों युवक पीड़िता को नहर पर ले गए और वहां उससे जबरदस्ती करने लगे. जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसे जबरन नशीला पदार्थ खिला दिया. इसके बाद दोनों बाइक पर ही पीड़िता को सादुलशहर ले गए. जहां दो और युवक आ गए. ऐसे में पहले जिन युवकों ने नाबालिग को बहलाया था, उन लोगों ने नाबालिग को दूसरे युवकों के हवाले कर दिए और उन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.