राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : नाबालिग से रेप के आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर...

हनुमानगढ़ के संगरिया थाना एरिया में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी फरार चल रहा है. मामला दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है.

हनुमानगढ़ की खबर राजस्थान की खबर नाबालिग से रेप आरोपी को नहीं पकड़ पाई पुलिस Hanumangarh news  Rajasthan news    Minor rape  Police could not catch the accused
पुलिस गिरफ्त से बाहर

By

Published : Sep 21, 2020, 7:46 PM IST

हनुमानगढ़.संगरिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था. वाबजूद उसके भी अभी तक दुष्कर्म के आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सामान लेने बाजार गई थी. इसी दौरान उसके पास ही रहने वाले दो युवक बाइक पर आए और बोले कि तुम्हारी मां चक्कर आने के कारण गिरकर बेहोश हो गई है. इसके बाद पीड़िता दोनों के साथ बाइक पर बैठ गई. दोनों युवक पीड़िता को नहर पर ले गए और वहां उससे जबरदस्ती करने लगे. जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसे जबरन नशीला पदार्थ खिला दिया. इसके बाद दोनों बाइक पर ही पीड़िता को सादुलशहर ले गए. जहां दो और युवक आ गए. ऐसे में पहले जिन युवकों ने नाबालिग को बहलाया था, उन लोगों ने नाबालिग को दूसरे युवकों के हवाले कर दिए और उन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

यह भी पढ़ें: धौलपुर: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

हालांकि घटना की जानकारी एक आरोपी के पिता को मिली तो उन्होंने स्वयं, पीड़िता के परिवार को सूचना दी. इसके बाद पीड़िता को घर लाया गया. उसके बाद परिवार ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया. वही संगरिया पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है. डीएसपी दिनेश राजोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद मुकदमा दर्जकर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details