राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मानव अंग निकाल महिला की निर्मम हत्या, हनुमानगढ़ में भाट समाज के लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग

प्रदेश में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. जिसमें कुछ अपराधियों ने महिला को मजदूरी दिलाने के नाम पर कार में बैठाया. फिर उसको अस्पताल ले गए. जहां शरीर से मानव अंग निकाल लिए. इस घटना के बाद भाट समाज के लोगों ने हनुमानगढ़ में कलेक्टर को गृहमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. साथ ही हत्यारों की गिरफ्तार की मांग की.

मानव अंग निकाल महिला की निर्मम हत्या का मामला

By

Published : Jun 4, 2019, 4:39 PM IST

हनुमानगढ़.जिला कलेक्ट्रेट पर इकठ्ठा होकर भाट समाज के लोगों ने कलेक्टर जाहिर हुसैन को गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. समाज के लोगों ने गीता देवी भाट की मानव अंग निकाल कर निर्मम हत्या के करने वाले हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग रखी. साथ ही चेतावनी दी की अगर कार्रवाई जल्द से जल्द नहीं हुई तो भाट समाज सड़कों उतरकर आंदोलन की राह पकड़ेगा.

भाट समाज के लोगों ने बताया कि 22 मई को गीता देवी भाट की मानव अंग निकाल कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन से मिलने आए लोगों ने बताया कि कोटा के गांव लखावा तहसील लाडपुरा की रहने वाली गीता देवी मजदूरी के लिए 22 मई को जब लखावा चौराहा पर बैठी थी. तब कुछ लोग उसे मजदूरी दिलवाने का कहकर उसे अपने साथ ले गए. जहां उसे एक हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां उसकी किडनी निकाल ली गई और जरूरी मानव अंग निकाल लिए गए.

मानव अंग निकाल महिला की निर्मम हत्या का मामला

अपराधियों ने अपने मसूंबे पूरे करने के बाद मृत महिला को लोहे के तार से बांधकर एक स्कूल के दीवार के पास उसके शव को फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उल्टा पुलिस ने शव का दाह संस्कार भी कर दिया. लेकिन बाद में शव के कपड़ों से मृतक के परिवार ने पहचान की और शव के बारे में पूछा तो पुलिस ने कह दिया कि उसका दाह संस्कार कर दिया गया है.

वहीं मेडिकल रिपोर्ट में ज्ञात हुआ है कि गीता देवी की दोनों किडनी गायब थी. साथ ही शरीर से कुछ और भी मानव अंग गायब थे. समाज के लोगों का कहना है कि जिससे साबित हो रहा है कि गीता देवी की हत्या के पीछे कोई मानव तस्करी गैंग का हाथ है. वहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए समाज के लोगों का कहना है कि इस मामले में पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. भाट समाज के लोग मांग करते हैं कि जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी हो नहीं तो भाट समाज पूरे देश में आंदोलन चलाएगा.

कोटा में हुई ये घटना निश्चित तौर पर काफी गंभीर मामला है. जिस तरह से गीता देवी के शरीर से अंग निकाल लिए गए हैं. कहीं ना कहीं इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह जरूर है. अब देखना होगा कि भाट समाज के लोगों के जिला कलेक्टर को गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद क्या पुलिस कोई कार्रवाई करती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details