हनुमानगढ़. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर सयुंक्त किसान मोर्चा तत्वाधान में हनुमानगढ़ टाउन की धान मंडी में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. सभा में सयुंक्त किसान मोर्चा के अगुवा नेता और काफी संख्या में पंजाबी कलाकर किसान महापंचायत में पहुंचे और काफी संख्या में किसान और आमजन भी पंचायत में शामिल हुए.
सभा में वक्ताओं के निशाने पर केंद्र सरकार रही और सभी ने एक मत होकर तीनों कृषि कानून वापिस लेने और किसान नेताओं ने सभी से अधिक से अधिक इस आंदोलन में जुड़ने की अपील की और पंजाब-हरियाणा से आए कलाकारों श्रीबरार, निशांत भुल्लर आदि ने गीतों के जरिए सरकार पर निशाना साधा. वहीं सभा में पंजाब के लुधियाना से आया एक बच्चा हर्ष चीमा चर्चा का विषय बन गया, जब उसने स्टेज से यूपी के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार को ललकारते हुए कृषि कानून वापस लेने की चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार किसान दिल्ली जीतेंगे. सभा के दौरान किसानों और आमजन के लिए धन-धन भाई रूपचंद खालसा आर्मी ग्रुप और अन्य संगठनों द्वारा चाय और लंगर का प्रबंध भी किया गया.
किसान के जमीर और पगड़ी की लड़ाई