हनुमानगढ़. शहर में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की और बदहाल ट्रैफिक की है. इसके चलते बाजार की हालात दर से बदतर होती जा रही है. रोजाना कोई न कोई दुर्घटना हो ही जाती है. व्यापारियों और आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके लिए कई बार आंदोलन भी किए गए. खुद जिला कलेक्टर ने बाजार का दौरा किया. अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. इसके बावजूद भी ट्रैफिक व्यवस्था ज्यों की त्यों बनी हुई हैं.
हनुमानगढ़ में व्यापारियों ने की ट्रैफिक इंचार्ज को हटाने की मांग इस पर बुधवार को व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया. साथ ही मांग किया कि ट्रैफिक इंचार्ज को बदला जाए. क्योंकि इंचार्ज सुशील कुमार से यहां का ट्रैफिक सम्भल नहीं रहा है. पूरी तरह से बाजार में अव्यवस्था हो रही है. इसलिए पूर्व में जो ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिनदा थे. उनको यहां लगाया जाए, जिससे की ट्रैफिक व्यवस्था सही हो सके और आमजन को राहत मिल सके.
ट्रैफिक इंचार्ज को बदलने की मांग उठते ही ट्रैफिक इंचार्ज सुशील कुमार हरकत में आए. उन्होंने बाजार का दौरा किया और दुकान के आगे रखे सामान को हटाया. साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर सामान बाहर रखा गया तो वे कार्रवाई करेंगे. उनका कहना है कि ट्रैफिक इंचार्ज को हटाना यह एक प्रक्रिया है. लेकिन वह अपना काम सही कर रहे हैं और जल्द ही यहां की जो व्यवस्था है उसे सुचारू कर दी जाएगी.
गौरतलब है कि इन दिनों हनुमानगढ़ की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है. कई बार प्रशासन को अवगत करवाया गया, लेकिन नतीजा शून्य रहा. अब व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मांग की है कि ट्रैफिक इंचार्ज सुशील कुमार को बदला जाए. उनकी जगह पहले जो ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिनदा थे. उनकी तैनाती की जाए, जिससे की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु हो सके.