राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य सुंदर सिंह भंडारी की मनाई गई 15वीं पुण्यतिथि - bjp

भारतीय जनसंघ संस्थापक सदस्य और वरिष्ठ नेता सुंदर सिंह भंडारी की 15वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान हनुमानगढ़ के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भारतीय जनसंघ संस्थापक सदस्य सुंदर सिंह भंडारी की 15वीं पुण्यतिथि मनाई गई

By

Published : Jun 23, 2019, 12:12 AM IST

हनुमानगढ़. भाजपा नगर मंडल की ओर से भारतीय जनसंघ संस्थापक सदस्य और वरिष्ठ नेता सुंदर सिंह भंडारी की 15वीं पुण्यतिथि शनिवार को भाजपा ने मनाई. इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर भाजपा के पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप के घर पर भी सुंदर भंडारी की पुण्यतिथि मनाई गई. जहां कार्यकर्ताओं ने सुंदर भंडारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने की. नगर मंडल महामंत्री पवन श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप सभापति और राजकुमार हिसारिया रहे. वहीं नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी और अन्य कार्यकर्ता इस पुण्यतिथि में मौजूद रहे.

भारतीय जनसंघ संस्थापक सदस्य सुंदर सिंह भंडारी की 15वीं पुण्यतिथि मनाई गई

इस मौके पर जिला अध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने कहा कि सुंदर भंडारी हमेशा राष्ट्रीयता के यज्ञ में आहुति देते रहे. साथ ही उन्होंने अपने सादा जीवन से सभी को प्रभावित किया. पार्टी को एक नए मुकाम पर ले जाने के लिए बहुत प्रयास किए. उनके जीवन काल से भाजपा के बहुत से नेता कार्यकर्ता प्रभावित हुए. कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके जीवनकाल पर प्रकाश डाला गया. साथ ही उनके द्वारा पार्टी के लिए गए किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपने जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया.

सुंदर भंडारी की पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे जिले भर में भाजपा द्वारा अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कई जगह पौधारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तो कई जगहों पर उनके लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details