राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में आसमान से बरस रही आग...पारा 48 डिग्री पार

हनुमानगढ़ में आसमान से आग बरस रही है. जिसके चलते पारा 48 डिग्री से पार हो चुका है. इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोग गर्मी से बचने के लिए कई तरीके के जतन कर रहे है.

हनुमानगढ़ में आसमान से बरस रही आग...पारा 48 डिग्री पार

By

Published : Jun 4, 2019, 4:46 PM IST

हनुमानगढ़. प्रदेश में गर्मी का कहर लगातार जारी है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में हनुमागढ़ में भी गर्मी से तेवर तल्ख है. पारा 48 डिग्री से ऊपर जा पहुंचा है. सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है. सड़कें सुनसान हैं. ऐसे में तेज गर्मी को देखते हुए नगर परिषद ने कुछ राहत देने के उद्देश्य से कुछ जगहों पर पानी का छिड़काव करवाया है.

हनुमानगढ़ में इस बार की गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. पहली बार यहां पारा 50 डिग्री तक पहुंच चुका है. लगातार पिछले 5 दिनों से तापमान 48 से 50 डिग्री तक बना हुआ है. लोगों का सामान्य जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. दुकानदारों की दुकानों में कोई भी ग्राहक नहीं पहुंच रहा है. व्यापार पूरी तरह से ठप हो चुका है.

हनुमानगढ़ में आसमान से बरस रही आग...पारा 48 डिग्री पार

वहीं दूसरी ओर इस गर्मी के चलते लोगों को लू जैसी बीमारियां भी हो रही है. लोगों की गुहार के बाद नगर परिषद प्रशासन ने सड़कों पर कुछ पानी का छिड़काव जरूर करवाया. लेकिन, वो भी नाकाफी साबित हुआ. क्योंकि इतने अधिक तापमान में पानी भी कोई साथ नहीं दे रहा है. गर्मी से परेशान लोग बरसात आने के लिए आसमान की ओर देख रहे हैं, ताकि कुछ राहत मिल सकें. वहीं मौसम विभाग की भी चेतावनी है कि आने वाले दिनों में अभी लोगों को राहत नहीं मिलेगी. कम से कम चार पांच दिन और तापमान यूं ही बना रहेगा .

ABOUT THE AUTHOR

...view details