राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में पुलिस की सख्ती, बेवजह घूमने वालों को किया क्वॉरेंटाइन - राजस्थान न्यूज

हनुमानगढ़ में पुलिस महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत सख्ती बरत रही है और बेवजह बाहर घूमने वालों को पकड़ कर क्वॉरेंटाइन कर रही है. पकड़े गये लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें छोड़ा जायेगा नहीं तो 14 दिन क्वॉरेंटाइन रहना पड़ेगा. पुलिस और प्रशासन भी लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है.

rajasthan news,  jan anushashan pakhwara
हनुमानगढ़ में पुलिस की सख्ती, बेवजह घूमने वालों को किया क्वॉरेंटाइन

By

Published : May 3, 2021, 8:37 PM IST

हनुमानगढ़.कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए राजस्थान में 3 मई से 17 मई तक महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू हो गया है. इसके तहत बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. अगर कोई भी व्यक्ति बेवजह घर से बाहर घूमता हुआ पुलिस को मिला तो उसे संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. और आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उसे छोड़ा जा रहा है. हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने भी सख्ती बरतते हुए कई आवारा घूमने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया.

महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा

टाउन थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि, बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा की अवेहलना करने के चलते क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. अब इन्हें तभी घर जाने की अनुमति दी जाएगी जब इनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी.

पढ़ें: प्लांट को सरकारी 'ऑक्सीजन' : प्लांट लगाने के लिए भू उपयोग परिवर्तन की जरूरत नहीं...राज्य सरकार का बड़ा फैसला

पुलिस व प्रशासन ने भी सयुंक्त पैदल मार्च निकाला. जिसमें कलेक्टर व एसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने सभी से घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि आप बहाने पुलिस से कर सकते हैं, कोरोना से नहीं. इसलिए अपनी, अपनों की व सबकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नियमों की पालना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details