हनुमानगढ़.कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए राजस्थान में 3 मई से 17 मई तक महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू हो गया है. इसके तहत बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. अगर कोई भी व्यक्ति बेवजह घर से बाहर घूमता हुआ पुलिस को मिला तो उसे संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. और आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उसे छोड़ा जा रहा है. हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने भी सख्ती बरतते हुए कई आवारा घूमने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया.
टाउन थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि, बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा की अवेहलना करने के चलते क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. अब इन्हें तभी घर जाने की अनुमति दी जाएगी जब इनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी.