हनुमानगढ़. जंक्शन की ड्रीमलैंड कॉलोनी में रविवार देर रात करीब 2:30 बजे एक कार में आग लग गई. पड़ोसियों के मुताबिक कार चालक उमेश खीचड़ जब अपनी नई कार को पार्किंग कर रहा था, तभी उसमें अचानक आग लग गई.
हनुमानगढ़ में सिर्फ दो महीने पहले खरीदी गई कार में लगी आग - आग
हनुमानगढ़ जंक्शन की ड्रीमलैंड कॉलोनी में रविवार देर रात एक कार में आग लग गई. ये हादसा तब हुआ, जब कार चालक अपनी कार पार्क कर रहा था.
हनुमानगढ़ में कार में लगी आग
घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. इस पर दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाया. लेकिन इस दौरान कार कार पूरी तरह से जल चुकी थी.
बताया जा रहा है कि सिर्फ दो महीने पहले ही ब्रिजा गाड़ी नई ली गई थी. रात को पार्किंग करते वक्त कार में आग किस वजह से लगी है. अभी इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. उम्मीद की जा रही है कि जांच के बाद इस बात का पता चल जाएगा किए आखिर एक नई कार में आग लग कैसे लग गई.