राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में किसानों का आंदोलन खत्म...सरकार ने दी 90 प्रतिशत खराब फसल खरीद की अनुमति

मौसम की मार से खराब हुई फसलों की खरीद नहीं होने से हनुमानगढ़ में किसानों और व्यापारियों का चल रहा आंदोलन समाप्त हो गया. सरकार ने 90 प्रतिशत तक खराब फसल की खरीद की अनुमति दे दी है. जिसके बाद किसानों व्यापारियों ने खुशी मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई.

हनुमानगढ़ में किसानों का आंदोलन खत्म

By

Published : Apr 26, 2019, 1:24 PM IST

हनुमानगढ़. किसानों के चेहरों पर खुशी है. मौसम की मार से खराब हुई फसलों की खरीदी नहीं से नाराज किसान आंदोलन पर बैठे थे. सरकार ने शुक्रवार को किसानों की मांगें मानते हुए 90 प्रतिशत तक खराब फसल की खरीद की अनुमति दे दी है. जिसके बाद आंदोनरत किसानों ने आंदोलन खत्म कर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई.

हनुमानगढ़ में किसानों का आंदोलन खत्म

इस दौरान किसानों का कहना था कि जिस तरह से किसानों और व्यापारियों ने एकजुट होकर आंदोलन किया. आमरण अनशन की चेतावनी सरकार को दी, उस पर सरकार को झुकना पड़ा है और सरकार ने अब 90 प्रतिशत तक खराब फसल को खरीदने की अनुमति दे दी है. उसमें 4 रुपये 60 पैसे की कटौती की जाएगी. जिससे उन्हें कोई समस्या नहीं है. उनका कहना है कि कई दिनों से जो किसान फसल लेकर मंडी में बैठे थे वो अब फसल बेचकर 2 रुपए घर ले जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details