हनुमानगढ़.जिले में गुरूवार को भीम आर्मी सेना की ओर से बाजार बंद के दौरान हिंसा की गई और दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई. जिले के व्यापारियों ने भीम आर्मी सेना के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करवाया तो भीम आर्मी सेना के लोगों ने भी व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया, इससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया है. व्यापारियों का कहना है कि एक तो आर्मी सेना के लोग मारपीट करते हैं और साथ ही झूठा मुकदमा भी दर्ज करवा रहे हैं. व्यापारियों ने मामले को लेकर पुलिस उप अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें - सीएम गहलोत ने दुकानदारों को दी राहत, दुकानों और वाणिज्यिक संस्थानों का अब होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन
बता दें कि चुरू जिले के सरदारशहर थाने में हुई दलित के साथ मारपीट के बाद मौत के मामले में पूरे प्रदेश भर में भीम आर्मी सेना की ओर से प्रदर्शन किया गया. साथ ही इन्होंने हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय में भी बाजार बंद करवाया और मारपीट की. जानकारी के अनुसार भीम आर्मी सेना ने एक दुकानदार के साथ मारपीट की और उनके दुकान का शीशा तोड़ दिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया था.